Breaking News

ट्रिपल मर्डर केस का महीने भर में बिधूना पुलिस ने किया खुलासा, स्कूल प्रबंधक की पत्नी समेत हुई थी तीन की हत्या

औरैया। कस्बा के मोहल्ला नवीनवस्ती पूर्वी में बने एसजीएस विद्यालय के आवास में, 19 जनवरी को स्कूल प्रबन्धक, गंदर्भ सिंह यादव और उनकी पत्नी कमला देवी की सनसनीखेज़ हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से नगदी, आभूषण के साथ अन्य सामान बरामद कर जेल भेज दिया है।

पहले से भी दर्ज़ हैं आपराधिक मामले- पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने और फ़ोरेंसिक टीम के साथ मौक़ा-ए-वारदात का मुआयना करने के बाद, घटना के अनावरण के लिए कई टीमों को लगाया गया था। फ़ोरेंसिक तथ्यों और मुख़बिर आदि की सूचना के बाद कई लोगों से पूछताछ की गयी।

जिसके बाद, शामपुर से एक और किशोरगंज से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन तीनों के नाम है- किशोरगंज के कल्लन उर्फ नफीस पुत्र मुस्तकीन और नीटू उर्फ रोहित भदौरिया पुत्र सुरेन्द्र सिंह। इन दोनों के साथ, तीसरे अपराधी शामपुर के प्रदीप उर्फ मोनू उर्फ अहीरा पुत्र वीरमान सिंह, का नाम भी शामिल है। इन तीनों ने पुलिस को बताया कि वह चार लोग चोरी छिपे घर में दाखिल हुए थे, जिसके बाद मौका पाते ही पूरी घटना को अंजाम दिया था।

सामान के बँटवारे के विवाद में साथी की भी की हत्या- अभिषेक वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, उसी दिन स्कूल के बगल के एक खंडहर में पुलिस को विमल नामक युवक का शव बरामद हुआ था। वो भी इस घटना में इन तीनों अभियुक्तों के साथ शामिल था। पुलिस को इन तीनों अभियुक्तों ने अपने साथी की मौत का खुलासा करते हुए बताया कि सामान के बँटवारे को लेकर, जब इन चारों में आपसी विवाद हुआ तो इन तीनों ने मिलकर विमल को भी मौत के घाट उतार दिया था। अभिषेक वर्मा ने कहा कि सभी के खिलाफ पर्याप्त सबूत उपलब्ध हैं जिन्हें न्यायालय में उपलब्ध कराया जायेगा।

Report- Anupama Sengar   

About reporter

Check Also

काशी में सोनम का पिंडदान, दशाश्वमेध घाट पर राजा रघुवंशी की आत्मा की शांति के लिए हुई पूजा

वाराणसी:  वाराणसी जिले के दशाश्वमेध घाट पर महिला संगठनों ने सोनम रघुवंशी का पिंडदान किया ...