Breaking News

भारत को मुक्केबाजी में बड़ा झटका, शिवा एलोरडा कप से बाहर, गौरव सेमीफाइनल में पहुंचे

भारत के गौरव चौहान एलोरडा कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में मंगलवार को पुरुषों के 92 प्लस किलो सेमीफाइनल में पहुंच गए जबकि शिवा थापा पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। गौरव ने स्थानीय मुक्केबाज डेनियल सापारबे को 3-2 से हराया।


वहीं, छह बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता शिवा को कजाखस्तान के अब्दुआली अलमात ने 63.5 किलोवर्ग में 4-1 से मात दी। संजय (80 किलो ) भी एशियाई खेलों के चैंपियन चीन के टी टांगलाटिहान से 0-5 से हारकर बाहर हो गए।

About News Desk (P)

Check Also

विराट कोहली के संन्यास पर अजीत अगरकर का बड़ा बयान, बताया कब लिया गया फैसला

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में अपनी पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के ...