Breaking News

ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ स्मृति सेवा माह का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के सरदार नगर चौराहे पर राज आई हॉस्पिटल के सहयोग से ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ स्मृति सेवा कैंप का आयोजन चौरी चौरा विधानसभा के भाजपा नेता एवं हिंदू वाहिनी के जिला प्रभारी आनंद शाही के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आनन्द शाही ने कहा कि बड़े महाराज ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी के जीवन का एकमात्र लक्ष्य था कि समाज के शोषित ,वंचित, अंतिम व्यक्ति को समाज के मुख्यधारा में कैसे लाया जाए। उनसे प्रेरित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज का यह शिष्य हर क्षण समाज को समर्पित है आज से पूरे चौरी चौरा विधानसभा में 1 माह तक 21 नेत्र कैंप व बाढ़ क्षेत्र में 11 अन्य संक्रमित बीमारियों का निशुल्क कैंप लगाकर समुचित इलाज करा कर सब को लाभान्वित किया जाएगा।

कार्यक्रम में सुशील प्रजापति भाजपा नेता, जिला पंचायत सदस्य सुरेश पासवान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राम दुलारे चौधरी, दिलीप पांडे, बाल गोविंद शर्मा, रमेश मिश्रा, राजन पांडे, राजू चौरसिया, पप्पू चौधरी, आदित्य मिश्रा, अवधेश जयसवाल, शत्रुघ्न पासवान, ओम प्रकाश पासवान, नन्हे सिंह, वीरेंद्र यादव, अष्टभुजा चौधरी व भारतीय जनता पार्टी एवं हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...