Breaking News

ब्र‍िस्‍बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एक बार फिर नजर आएंगी मारिया शारापोवा

विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा 2020 के अपने अभियान की आरंभ ब्रिस्बेन में करेंगी जिसके लिए आयोजकों ने उन्हें वाइल्ड कार्ड दे दिया है। अगस्त में 32 वर्षीय रूस की खिलाड़ी यूएस ओपन में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी सेरेना विलियम्स से पहले दौर में हारने के बाद किसी टूर्नामेंट में नहीं खेली है। उसके बाद से मारिया शारापोवा वाइल्ड कार्ड के जरिए ब्रिस्बेन में खेलेगी।

शारापोवा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश में बोला कि हाय ब्रिस्बेन, मुझे तुम्हारी बहुत कमी खली व मैं अपने सत्र की आरंभ आपके टूर्नामेंट व आपके शहर में करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।

 

About News Room lko

Check Also

भाग्यश्री जाधव महिला गोला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पदक लाने से चूकीं, इस स्थान पर रहीं

भारत की भाग्यश्री जाधव मंगलवार को पेरिस पैरालंपिक की महिला गोला फेंक (एफ34) स्पर्धा के ...