लखनऊ- राजधानी मे कुछ प्रत्याशी चुनाव आयोग के आदेशों को ठेंगा दिखा ने से बाज़ नहीं आ रहे है । एक तरफ जहाँ चुनाव आयोग प्रचार प्रसार व रोक लगा दिया है वही नगराम क्षेत्र मे शारदा सहायक नहर मितौली पुल पर दोनो तरफ बीएस4 प्रत्याशी आर के चौधरी की वाल पेंटिंग कर ज़ोर शोर से प्रचार प्रसार चल रहा है । सरकारी पुलों पर वाल पेंटिंग कर आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । । साथ ही क्षेत्र के करोरवा गांव मे भी सड़क किनारे व भवनों पर भी है वाल पेंटिंग कर चुनावी प्रचार प्रसार की जा रही है ।
Tags candidates unfollowing election commision order
Check Also
डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…
हाथरस: मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...