Breaking News

चौरी चौरा शताब्दी कार्यक्रम

विद्यांत में गूंजे देशभक्ति तराने

लखनऊ। विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ संक्षिप्त कार्यक्रम के साथ हुआ। प्राचार्या प्रो धर्म कौर ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं के कारण इस कार्यक्रम को संक्षिप्त रखा गया। कार्यक्रम में चौरीचौरा के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ राजीव शुक्ला और शैलेश के देशभक्ति तराने ने वहां उपस्थित विद्यार्थियों में उत्साह का संचार किया।

उन्होंने सुनाया-
ए देश के शहीदों
तुमको मेरा सलाम
अपने लहू से सींचा तुमने चमन वतन का
शाहिद हरेक ड़ाली झोंका हरेक पवन का।।

इस अवसर पर डॉ विजय कुमार, डॉ अमित वर्धन,डॉ आलोक भरद्वाज,डॉ ध्रुव कुमार त्रिपाठी,डॉ शशिकांत त्रिपाठी,डॉ श्रवण कुमार, डॉ आरके यादव डॉ बृजभूषण यादव,
डॉ शहादत,डॉ संजय सिंह यादव,डॉ नीलिमा सहित विद्यांत डिग्री,इंटर व प्रायमरी के शिक्षक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

About Aditya Jaiswal

Check Also

मिशन कर्मयोगी: सरकारी अधिकारियों को दक्ष बनाने हेतु वेबिनार का सफल आयोजन

लखनऊ, 26 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के ...