लखनऊ। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने विधानसभा सरोजनी नगर के ग्राम सभा पिपरसंड में लल्लन सिंह, गौरी में पार्षद राम नरेश रावत व शैलेंद्र सिंह बब्बू, ग्रामसभा नटकुर में पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, पवन सिंह चौहान व प्रमोद सिंह तोमर के साथ मिलकर जनसंपर्क कर सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए और बच्चों को जूस वितरित किया व उन्हें हाथ की सफाई का तरीका बताया।
राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, “कोरोना के प्रति जागरूकता ही हमें इस महामारी से लड़ने में सक्षम बनाएगी। बच्चों का मन कोमल होता हैं, इन्हें आसानी से किसी भी साँचे में ढाला जा सकता है। यदि बचपन से ही हम इन्हें ये ज्ञात करा दें कि अपने आस पास के परिसर एवं अपने आप को स्वच्छ रखकर हम कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं।
नियमित रूप से साबुन या सैनिटाइज़र से हाथ धोने से हम कोरोना महामारी से आधी से ज़्यादा जंग जीत सकते हैं। घर से जब भी निकले मास्क लगा कर ही निकलें। फल और सब्जियों को अच्छे से धोकर ही खाएं और सम्पूर्ण आहार का सेवन करें जो आपकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करते हैं।”