Breaking News

बच्चें हैं भविष्य, इन्हें बनाये सक्ष्म: स्वाति सिंह

लखनऊ। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने विधानसभा सरोजनी नगर के ग्राम सभा पिपरसंड में लल्लन सिंह, गौरी में पार्षद राम नरेश रावत व शैलेंद्र सिंह बब्बू, ग्रामसभा नटकुर में पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, पवन सिंह चौहान व प्रमोद सिंह तोमर के साथ मिलकर जनसंपर्क कर सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए और बच्चों को जूस वितरित किया व उन्हें हाथ की सफाई का तरीका बताया।

राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, “कोरोना के प्रति जागरूकता ही हमें इस महामारी से लड़ने में सक्षम बनाएगी। बच्चों का मन कोमल होता हैं, इन्हें आसानी से किसी भी साँचे में ढाला जा सकता है। यदि बचपन से ही हम इन्हें ये ज्ञात करा दें कि अपने आस पास के परिसर एवं अपने आप को स्वच्छ रखकर हम कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं।


नियमित रूप से साबुन या सैनिटाइज़र से हाथ धोने से हम कोरोना महामारी से आधी से ज़्यादा जंग जीत सकते हैं। घर से जब भी निकले मास्क लगा कर ही निकलें। फल और सब्जियों को अच्छे से धोकर ही खाएं और सम्पूर्ण आहार का सेवन करें जो आपकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करते हैं।”

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...