Breaking News

CISCE ICSE, ISC : 10वीं में 99.33 और 12वीं में 96.84 प्रतिशत छात्र पास, आप इस प्रकार चेक करें रिजल्ट

शुक्रवार को काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन म(CISCE) की तरफ से आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया। जारी रिजल्ट के मुताबिक 10वीं में 99.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं  जबकि बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 96.84 फीसदी रहा है। पिछले साल बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 95.52 फीसदी रहा था। जिसमें से 97.83 फीसदी छात्राएं और 95.39 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं, पिछले साल दसवीं कक्षा का रिजल्ट 98.54 फीसदी रहा था।

बोर्ड परीक्षा के अंक और पास सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर 48 घंटे बाद मिल जाएंगे। वहीं सीआईएससीई इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा, जिसका मतलब ये हैं कि इस साल टॉपर्स का ऐलान नहीं किया जाएगा। आईसीएसई का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर भी चेक किया जा सकता है। स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार काउंसिल ने सीधे वेबसाइट के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन का विकल्प रखा है। छात्रों के पास अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए एक विकल्प होगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के दिन से लेकर 6 दिनों बाद तक ही किए जा सकते हैं। यानी कि पुनर्मूल्यांकन के लिए 10 जुलाई 2020 से 16 जुलाई 2020 तक आवेदन करने का विकल्प होगा।

ऐसे देखें रिजल्ट

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
-फिर CISE, ISC में किसी एक बोर्ड को चुनें।
-फिर मांगा गया ID नंबर डालें।
– ‘INDEX NO’ डाल दें।
-‘CAPTCHA’ भर दें।
-रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
-प्रिंटआउट ले सकते हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...