फतेहपुर। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) का 5वाँ स्थापना दिवस (5th Foundation Day) 17 मई (आज) दिन शनिवार को सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह (District President Tribhuvan Singh) ने दी। विदित ही कि कोरोना काल में 17 मई 2020 को संगठन की स्थापना की गयी थी।
इसी कड़ी में संगठन संरक्षक पीयूष त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के निर्देशन पर जमीनी स्तर पर लगातार काम करता आ रहा है। इसी क्रम में कल 17 मई को 5वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि शीबू खान (राष्ट्रीय महासचिव) की मौजूदगी एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा। ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे से फतेहपुर में स्थित एक गेस्ट हाउस में होगा।