Breaking News

 सीएम ने यिंगकियॉन्ग से लेकर पासीघाट तक करीब 122 किलोमीर बाइक चलाई

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू का एक वीडियो आजकल बहुत ज्यादा चर्चा में है इस वीडियो में सीएम रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 चलाते दिख रहे हैं वीडियो खुद मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है प्रदेश के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने यिंगकियॉन्ग से लेकर पासीघाट तक करीब 122 किलोमीर बाइक चलाई है

पहले भी बाइक राइड लेते नजर आए थे
सीएम के इस सफर में कई खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं वो इस वीडियो के जरिए बाइकर्स  एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों को भी मैसेज दे रहे हैं ये पहली बार नहीं है जब पेमा खांडू को रॉयल एनफील्ड चलाते देखा गया हो इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रॉयल एनफील्ड क्लासिक की राइड लेते नजर आए थे बेस्ट टूरिंग बाइक
Royal Enfield Interceptor 650 को देश की कुछ सबसे अच्छी टूरिंग बाइकों में से एक माना जाता है साथ ही ये सबसे किफायती ट्विन-सिलेंडर बाइकों में से भी एक हैं इंटरसेप्टर 650 में 647cc का फ्यूल इंजेक्टेड, तेल एंड एयरकूल्ड, ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता है जो कि 47bhp की क्षमता  52Nm का टॉर्क जनरेट करता है Interceptor 650 में 6-स्पीड गियरबॉक्स  स्लिपर क्लच, डुअल गैस-चार्ज शॉक अब्जॉर्बर्स, दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स, ट्यूब टायर्स  डुअल चैनल एबीएस जैसे कई विशेषता मिलते हैं इस बाइक की एक्स-शोरूम मूल्य 2.37 लाख रुपए से प्रारम्भ होती है

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...