Breaking News

आजमगढ़ की धरती पर आज आमने सामने होंगे सीएम योगी और प्रियंका गांधी, दोनों नेता करेंगे चुनाव प्रचार

आजमगढ़ में आज सियासी पारा सातवें आसमान पर रहने वाला हैं क्योंकि एक तरफ जहां कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यहां पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

आजमगढ़ के सियासी समीकरण की बात करें तो आजमगढ़ में 2 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद हैं तो वही लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से बसपा की संगीता आजाद सांसद है. वहीं यहां कि 10 विधानसभा सीटों पर नजर डालें तो 10 में से 5 सीटों पर समाजवादी का कब्जा है.

प्रियंका गांधी वाड्रा की होने वाली जनसभा की बात करें तो उनकी जनसभा रानी की सराय में है. ये जनसभा कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. कांग्रेस यहां पर न तो लोकसभा और न ही विधानसभा में खाता खोल पाई हैं.

ये वोट जिसके खाते में जाते हैं जीत उनकी की तय होती है. यही वजह है कि तमाम राजनीतिक दल यहां पर अपनी जीत के लिए हुंकार भरते हुए नजर आ रहे हैं.

About News Room lko

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...