विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसंख्या नीति 2021-30 जारी करेंगे. सीएम आज 11.30 बजे उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 पेश करेंगे.
सीएम आवास पर होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का उद्घाटन किया जाएगा. नीति में जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया जाएगा.
जिससे जनसंख्या नियंत्रण करने में मदद मिलेगी. उत्तर प्रदेश की आबादी की बात करें तो अभी राज्य में करीब 22 करोड़ लोगों की संख्या है. ऐसे में राज्य सरकार जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करने का भरपूर प्रयास करेगी.
यूपी की जनसंख्या नीति को लेकर योगी आदित्यनाथ के सामने बीते दिन प्रजेंटेशन दी गई. योगी आदित्यनाथ ने पूरा प्रजेंटेशन देखा और समझा.
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सीएम आवास पर यह कार्यक्रम होगा. इस आयोजन में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का उद्घाटन किया जाएगा. नई जनसंख्या नीति अगले दस सालों के लिए मान्य होगी. मतलब 2021 से लेकर 2030 तक.