Breaking News

सीएमएस छात्रों ने जरूरतमंदों को वितरित किये कंबल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी पॉकेटमनी के रूपयों से जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर एक सामाजिक-मानवीय कार्य की मिसाल पेश की है एवं इस पुनीत कार्य के द्वारा सिद्ध कर दिया कि सीएमएस छात्र न केवल पढ़ाई में अपितु सामाजिक व मानवीय कार्यो में भी अग्रणी है।

जहां एक ओर, सीएमएस चौक कैम्पस के छात्रों ने हनुमान सेतु, बड़ा इमामबाड़ा व आसपास के क्षेत्रों कंबल वितरण किया तो वहीं दूसरी ओर सीएमएस अशर्फाबाद कैम्पस के छात्रों ने बालाजी मंदिर, दुड़ियागंज आदि क्षेत्रों में जबकि सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस के छात्रों ने सामाजिक संस्था ‘प्रयास एक संकल्प’ एवं शम्भुका फाउण्डेशन के साथ मिलकर कंबल वितरण किया।

इसी प्रकार, सीएमएस के अन्य सभी कैम्पसों के छात्रों द्वारा द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कंबल वितरण का पुनीत कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि सर्द रात में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों ने कम्बल पाकर राहत की सांस ली और इस पुनीत कार्य हेतु खुले दिल से छात्रों को आशीर्वाद दिया। जहाँ एक ओर, कड़ाके की ठंड में बैठे गरीब वृद्धजनों की आँखे कंबल पाकर खुशी से छलक आईं तो वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिए बैठी महिलाओं को भी कम्बल पाकर बहुत राहत मिली।

About reporter

Check Also

Yoga Tips: जब पैरों या उंगलियों की नस चढ़ जाए, तो इन योगासनों का अभ्यास करें और जल्दी राहत पाएं

आमतौर पर नस चढ़ना एक सामान्य समस्या है। नस चढ़ने पर मांसपेशियों में खिंचाव और ...