Breaking News

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अयोध्या के सहनवां की दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की

 


अयोध्या। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सहनवां दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। पीड़ित परिवार को बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी। बीकापुर विधानसभा के ग्राम सरियावां पहुंचकर दलित गार्ड की हत्या पर संवेदना व्यक्त की तथा उनके परिजनों से भी मिले।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा के जंगलराज में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की चीख कोई सुनने वाला नहीं है। बहुजन विरोधी भाजपा शासन, खासकर उत्तर प्रदेश में, दलितों पर जघन्य अत्याचार, अन्याय और हत्याओं में वृद्धि कर रहा है।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता देनी चाहिए तथा यदि परिवार को न्यायालय के मुकदमे में कोई सहायता होगी तो कांग्रेस पार्टी उनकी पूरी सहायता करेगी। सरकार को इन मुकदमों को किस तरह पहले करनी चाहिए की हत्या आरोपियों को कम से कम मौत की सजा मिले।

घायल भाजपा कार्यकर्ता का हाल चाल लेने पहुंचे भाजपा के नेतागण

इससे पूर्व नगर की सीमा पहुंचने पर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का सहादतगंज में स्वागत किया गया जहां पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें गदा भेंट की। इस दौरान जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, चेतनारायण सिंह अनिल सिंह, बसंत मिश्रा, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, शिवपूजन पांडे, संजय तिवारी, तेज बली पांडे, राजकुमार पांडे, धीरेंद्र सिंह बबलू, पंकज सिंह, रेनू राय, सविता यादव, कप्तान सिंह अमित वर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार राय, देव कुमार वर्मा, रोहित यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

गोमती नगर विस्तार में House tax Camp, 31 मार्च तक मौका

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) में हाउस टैक्स (House tax) नहीं जमा होने ...