Breaking News

देश में कोरोना का प्रकोप जारी, पिछले 24 घंटों में 194 लोगों की मौत, एक दिन में आए 6566 मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,58,333 हो गई है, जिनमें से 86,110 सक्रिय मामले हैं, 67,692 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं कोरोना वायरस से महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 56,948 मामले सामने आ चुके हैं। 1897 लोगों की कोरोना के कारण यहां मौत हो चुकी है। राज्य में 17,918 मरीज ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप है। यहां कोरोना वायरस के 18,545 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 133 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है, वहीं 9909 लोग ठीक हो चुके हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...