Breaking News

CTET Exam 2021: आज से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, उम्मीदवार ऐसे कर सकते हैं APPLY

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए आज यानी 20 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. जो 19 अक्टूबर तक चलेगी. CTET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.

दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल 16 दिसंबर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट  2021 आयोजित करेगा. सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटेट एग्जाम 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. CTET परीक्षा का आयोजन CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में होगा.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) दिसंबर परीक्षा का पाठ्यक्रम, निर्धारित योग्‍यताएं, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर समेत तमाम विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 20 सितंबर, 2021 से उपलब्ध होंगे. बता दें कि सीटेट परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

 

About News Room lko

Check Also

राम से राष्ट्र तक अपने को समर्पित करना होगा- चंपत राय

अयोध्या। कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय अयोध्या में चल रहे ‘युवा महोत्सव 2024’ के ...