डलमऊ/रायबरेली। जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो आम आदमी किसके सामने अपनी पीड़ा सुनाये।सोमवार को नौकरशाही ने मानवता को तार-तार कर दिया। जिसने भी वह नजारा देखा दहल गया। हम बात कर रहें हैं डलमऊ में तैनात डायल 100 पुलिस की जिसके सामने मानवता शर्मसार हो गयी। पुलिस ने एक महिला को जमकर पीटा और वही छोड़ कर चली गयी। जबकि वह अर्धविक्षिप्त महिला थी। उसे पीटते हुए इन खाकी वालों के हाथ भी नही कांपे।
सोमवार को डलमऊ के मुराईबाग चौराहे पर डायल हंड्रेड के सिपाहियों ने अर्ध विक्षिप्त महिला को जमकर पीटा महिला की पिटाई के बाद पुलिसकर्मियों ने उस महिला को वही तड़पती हुई छोड़ दिया। अर्ध विक्षिप्त महिला सड़क पर चिल्लाती रही और वो मार कर चलते बने। उक्त घटना की शिकायत डलमऊ कोतवाली पुलिस सहित आला अधिकारियों से की गई जिसके बाद डलमऊ कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रभुदयाल मौके पर पहुंचे और उक्त महिला को अपने निजी वाहन से डलमऊ सीएससी में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है इस सम्बंध में डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि सिपाहियों के अर्ध विक्षिप्त महिला की पिटाई की जानकारी हुयी है। जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- रत्नेश मिश्रा