महराजगंज नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 के सुकठीया मोहल्ले में सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है। स्थानीय निवासियों ने पक्की सड़क के निर्माण की मांग की है।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में कच्ची सड़क पर जलभराव हो जाता है। इससे आम लोगों का आवागमन बाधित होता है। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। बुजुर्गों और महिलाओं को घर से बाहर निकलने में मुश्किलें आती हैं।
स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर पालिका में शिकायत पत्र दिया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने अधिकारियों से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर पुष्प लता मंगल ने बताया कि वह स्थानीय लोगों से मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है और 15वें वित्त में प्रस्ताव भेज दिया गया है।