Breaking News

Lucknow University: NSS शिविर में जल के समुचित उपयोग और सरक्षण के तरीको पर विमर्श

लखनऊ। विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय (Faculty of Law, Lucknow University) के द्वितीय परिसर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत चल रहे सात दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस की शुरुवात विधि संकाय की छात्रा नेत्रिका मौर्या एवं पूर्णिमा (Netrika Maurya and Purnima) ने राष्ट्रीय सेवा योजना के थीम गीत ‘उठे समाज के लिए’ (Theme Song of NSS ‘Uthe Samaj Ke Liye’) प्रस्तुत कर किया। शिविर का द्वितीय दिवस ‘विश्व जल दिवस’ (World Water Day) के विषय पर आधारित था। स्वयंसेवकों ने जल के समुचित उपयोग और उसके सरक्षण करने के उपयुक्त तरीको पर अपने अपने विचार व्यक्त किये एवं उपस्थित लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया।

शिविर में स्वयंसेवक शिवम चंद्र, अमित, वैष्णवी एवं अन्य ने जल के दुरूपयोग को रोकने के तरीको पर प्रभावी चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारीयों डॉ चंद्रशेखर राय एवं डॉ शशि प्रभा जोशी ने बच्चोँ को जागरूक करते हुए कहा की पर्यावरण संरक्षण का मतलब है, अपने चारों ओर के पर्यावरण को सुरक्षित रखना और उसे अनुकूल बनाए रखना। उन्होंने जल के कमी से भविष्य में होने वाली समस्याओं के बारे में भी बताया।

इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने रसूलपुर कायस्थ, पंचायत भवन के आस-पास की जगह को स्वच्छ रखने के लिए सफाई अभियान चलाया, जहा कहीं भी पाँलीथिन या वेस्ट मटेरियल दिखा उसको सुनियोजित तरीके से हटाकर स्वच्छ बनाये रखने के सकल्प को पूरा करते हुए नजर आये।

उल्लेखनीय है कि यह शिविर परिसर निदेशक प्रो आरके सिंह एवं विधि संकाय अधिष्ठिता प्रो बीडी सिंह के देख रेख में आयोजित किया जा रहा है, जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांतो एवं उदेश्यों को प्रभावी ढंग से स्वयं सेवकों के माध्यम तक जन जन तक पहुंचाया जायेगा।

About reporter

Check Also

करण वीर को डेट नहीं कर रहीं चुम, अभिनेता के प्यार के कबूलनामे के बाद अभिनेत्री का बड़ा बयान

‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में चुम दरांग (Chum Drang) और करण वीर मेहरा ...