Breaking News

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आवासीय संस्थानों का करेंगी निरीक्षण

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार दोपहर डेढ़ बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय पहुंच गई हैं। गेस्ट हाउस में आराम के बाद वो विश्वविद्यालय के सभी आवासीय संस्थानों का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

इसके बाद दोपहर करीब एक बजे के लिए रवाना हुईं। आगरा पहुंचने के बाद राज्यपाल ने सबसे पहले खंदारी कैंपस स्थित गेस्ट हाउस में विश्राम किया।इसके बाद विश्वविद्यालय का निरीक्षण शुरू किया।

राज्यपाल सबसे पहले विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन का निरीक्षण करने पहुंचीं। इसके बाद छलेसर और पालीवाल कैंपस का निरीक्षण भी करेंगी।रात को विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में ही रुकेंगी। चलते सभी संस्थानों की साफ-सफाई की गई।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 25 सितंबर रविवार दोपहर डेढ़ बजे खंदारी कैंपस पहुंच गईं। वो सीधे खंदारी परिसर स्थित गेस्ट हाउस में गईं।कुलपति ने व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए ड्यूटी लगाई है।

About News Room lko

Check Also

जलभराव की शिकायत मिली तो अधकारी करवाई के लिये तैयार रहें : ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। बरसात में जलभराव की शिकायत आई तो अधिकारी कारवाई के लिए तैयार रहें। प्रमुख ...