Breaking News

कसरवल कांड में डॉ. संजय निषाद को मिली बड़ी राहत, 17 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

उत्तर प्रदेश  सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद को कसरवल कांड में राहत मिल गई है।  एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो गोरखपुर ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ समन जारी कर दिया था।आज वह जिला और सत्र न्यायालय गोरखपुर के CJM कोर्ट और MP-MLA कोर्ट में हाजिर हुए।

मजिस्ट्रेट प्रभात त्रिपाठी के सामने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने जमानत याचिका प्रस्तुत की। जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई है।
CJM कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट निरस्त कर दिया गया। जबकि MP-MLA कोर्ट से जारी समन के मामले में अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी।

 MP-MLA कोर्ट नंबर दो गोरखपुर ने भी डॉ.संजय निषाद को समन जारी किया है। RPF बस्ती के दिलीप कुमार समन के साथ  गोरखपुर आए और इसे तामील कराया।  पादरी बाजार स्थित कैबिनेट मंत्री के आवास भी गए थे मंत्री नहीं मिले। इस मामले में आरपीएफ बस्ती-संतकबीरनगर ने भी मुकदमा दर्ज किया था। इसकी सुनवाई गोरखपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो में चल रही थी।

About News Room lko

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...