Breaking News

कर्नाटक : चित्रदुर्ग में ट्रायल के दौरान DRDO का ड्रोन क्रैश हुआ

कर्नाटक। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी डीआरडीओ (DRDO) का एक तापस (TAPAS) मानव रहित हवाई वाहन रविवार सुबह कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक गांव के पास खेत में क्रैश हो गया।

रूस के Mission Moon को झटका, चांद की सतह से टकराकर क्रैश हुआ Luna-25

जानकारी के अनुसार, UAV TAPAS ट्रायल के दौरान क्रैश हुआ है। इसको लेकर डिफेंस अधिकारियों ने कहा, “DRDO द्वारा डेवलप किया जा रहा एक तापस ड्रोन (Tapas drone) कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में ट्रायल के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”

कर्नाटक : चित्रदुर्ग में ट्रायल के दौरान DRDO का ड्रोन क्रैश हुआ

उन्होंने कहा, “डीआरडीओ रक्षा मंत्रालय को दुर्घटना के बारे में जानकारी दे रहा है और दुर्घटना के पीछे के विशेष कारणों की जांच की जा रही है।” जैसे ही ड्रोन क्रैश होने की बात फैली, स्थानीय ग्रामीण दुर्घटना स्थल को देखने के लिए दौड़ पड़े। हवाई निगरानी के लिए टैक्टिकल एयरबोर्न प्लेटफॉर्म-बियॉन्ड होराइजन-201 या तापस बीएच-201 एक लंबे समय तक चलने वाला मानव रहित हवाई वाहन है, जिसे पहले रुस्तम-द्वितीय के रूप में जाना जाता था।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...