औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र में कलयुगी पुत्र ने प्रेम-प्रसंग में बाधक बने पिता की त्रिशूल से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्राम भीखेपुर निवासी अरविंद बाल्मीक (58) के नौ पुत्र व एक पुत्री है जिसमें पुत्री व दो पुत्रों शादी हो चुकी है शेष अविवाहित हैं। उसके एक पुत्र शिवम का इटावा की किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और तीन माह पहले वह उस लड़की को अपने घर लेकर आया था। जिस पर घर के सदस्यों ने उसे समझाया न मानने पर करीब 15 दिन पूर्व अरविन्द ने किसी तरह लड़की के परिजनों की जानकारी कर लड़की को उनके सुपुर्द कर दिया जिससे नाराज शिवम का आये दिन पिता से झगड़ा होता था।
बीती सोमवार की शाम भी शिवम का अपने पिता के साथ काफी वाद विवाद हुआ जिसके बाद शिवम घर से निकल गया और मंगलवार की तड़के करीब दो बजे वह नशे ही हालत में गांव वापस आकर पास ही स्थित मंदिर में लगे त्रिशूल को उखाड़ कर लाया और रोज की तरह दरवाजे पर सो रहे पिता के सीने में घुसेड़ दिया। जिससे अरविन्द चीखने चिल्लाने लगा, चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग व घर में सो रहे परिजन जाग गये और उस ओर दौड़े तो उन्होंने सीने में गड़े त्रिशूल व खून से लथपथ अरविन्द व शिवम को भागते हुए देखा जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी और उसी हालत में अरविन्द को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने अरविन्द को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बड़े पुत्र प्रदीप ने अपने छोटे भाई शिवम पर आरोप लगाया कि उसने शराब के नशे में पिता की त्रिशूल मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया कि मृतक मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी एक बेटी संध्या नौ पुत्र प्रदीप, संजय, प्रमोद, मन्नू, दीपक, शिवम, राजा, अरुण, करन है। जिनमें संध्या, प्रदीप व दीपक की शादी हो चुकी है, शेष सात पुत्र अविवाहित है। जो कि एक साथ रहते है। अरविंद की पत्नी राजकुमारी अपने मायके झांसी के ग्राम पथाई में अपने भाई के पुत्र की शादी में गई हुई थी।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर