Breaking News

पहले चौकीदार बोलते थे जागते रहो,अब कहते हैं पैसा लेकर भागते रहो : सिद्धू

रायबरेली। कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को रायबरेली में सांसद और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए वोट मांगने पहुंचे। सिद्धू ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि पहले चौकीदार रात को बोलते थे जागते रहो, अब जो चौकीदार है वह सरकारी बैंकों का पैसा अमीरों को देकर कहता है भागते रहो।

दुकान पकौड़ों की और संगत भगोड़ों की

सिद्धू ने कहा कि इनका क्या बात करोड़ों की दुकान पकौड़ों की और संगत भगोड़ों की है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने फिल्म देखी थी मैने हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन, बीवी नंबर वन अब मोदी जी की फिल्म आ रही है फेकू नंबर वन।सिद्धू ने कहा ने सोनियां की तारीफ करते हुए कहा के ये सोनिया गांधी थी जिन्होंने दस साल खुद पीछे रही और काबिल लोगों को लेकर आईं। देश तरक्की की कगार पर आकर खड़ा हुआ। सुई से लेके आंतरिक्ष यान तक 70 सालों में कांग्रेस ने बनाया।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ के फैजुल्लागंज क्षेत्र सिलेंडर से लगी आग, 80 झुग्गियां हुई ख़ाक, बड़ी मशक्क्त के बाद दमकलकर्मियों ने पाया आग पर काबू

लखनऊ। राजधानी में सोमवार को आग लगने से अस्सी झुग्गियां जलकर (Eighty Huts Burnt) ख़ाक ...