ई-कॉमर्स में शॉपिंग धमाका मचने वाली कंपनी Flipkart फ्लिपकार्ट एक बार फिर तहलका मचाने के लिए आ रही है। फ्लिपकार्ट पर 13 मई से बिग शॉपिंग डेज़ सेल की शुरुआत होगी। यह सेल 13 से शुरू होकर 16 मई तक चलने वाली है जिसमें मोबाइल्स, गैजेट्स, अप्लांसेज और दूसरे प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट और आकर्षक ऑफर्स दिए जाएंगे।
Flipkart पर होगा नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर
फ्लिपकार्ट Flipkart इस 4 दिन तक चलने वाले सेल में कई सुविधाओं के साथ बजाज फिनज़र्व लिमिटेड और क्रेडिट कार्ड ट्रांज़ेक्शन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर की भी सुविधा देगी। इसके अलावा डेबिट कार्ड ट्रांज़ेक्शंस पर ईएमआई और बाय नाउ एंड पे लेटर जैसे विकल्प भी मिलेंगे।
सिर्फ 1 रुपये में पाएं लैपटॉप व मोबाइल
फ्लिपकार्ट के चलने वाले बिग शॉपिंग डेज़ सेल में गेम्स कॉर्नर की भी सुविधा रहेगी।
- गेम्स कॉर्नर में यूजर्स गेम खेल सकते हैं और सिर्फ 1 रुपये में लैपटॉप व मोबाइल खरीदने का मौका होगा।
- इसके साथ ही बिग शॉपिंग डेज़ सेल में खरीदारी के दौरान 100 प्रतिशत कैशबैक भी मिलने का मौका रहेगा।
- इस सेल में लैपटॉप, कैमरा, पावर बैंक्स, टैबलेट्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर 80 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।
- टीवी और दूसरे अप्लायंसेज़ 70 प्रतिशत तक छूट के साथ उपलब्ध होंगे, वहीं फ्लैश सेल में कुछ टीवी मॉडल्स भी बेचे जाएंगे।