Breaking News

गेल ने कोरोना रोकथाम की मदद को बढ़ाये हाथ

औरैया। जिले में कोरोना काल की भयावहता में जनसामान्य की सहायता व कोविड परिस्थितियों में निपटने वाली सहायक सामग्री हेतु गेल (इंडिया) लिमिटेड पाता ने शनिवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को दस लाख रुपये की धनराशि सौंपी।

गेल (इंडिया) लिमिटेड पाता के उप महाप्रबंधक (सीएसआर एवं एचआर) एस.के. कटियार ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं व सामग्री की सहायता हेतु गेल प्रशासन एक बार पुनः आगे आया है। जिसके तहत आज गेल अधिकारियों ने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा से भेंट कर उन्हें दस लाख रुपये का एक डीडी सौंपा है। बताया कि यह धनराशि कोविड परिस्थितियों से निपटने में काम आने वाली सहायक सामग्री की खरीद के लिए उपयोग में लाई जाएगी।

बताया कि इससे पहले पिछले वर्ष भी गेल पाता ने जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण औरैया को कोविड चुनौती का सामना करने के लिए 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की थी, गेल पाता यह सहायता अपनी सीएसआर नीति की गतिविधियों के अंतर्गत करता रहता है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...