Breaking News

यूपी के सभी 545 नगर पंचायतों में होंगे जेई, सरकार करने जा रही…

यूपी में नगर विकास विभाग ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है कि नगर पंचायतों को उधारी के अवर अभियंताओं से काम नहीं चलाना पड़ेगा। प्रदेश के सभी 545 नगर पंचायतों में एक-एक अवर अभियंता की व्यवस्था की जाएगी। इन्हें आउटसोर्सिंग के आधार पर रखा जाएगा या नई भर्तियां की जाएंगी, उच्च स्तर से जल्द ही मंजूरी ली जाएगी।

शासन स्तर पर पिछले दिनों इसको लेकर बैठक हुई थी। निकायों से विकास कार्य संबंधी आने वाले आधे-अधूरे प्रस्तावों पर चर्चा की गई। अधिकतर नगर पंचायतों के पास अपने अभियंता नहीं है। इसके चलते डीपीआर बनवाने के लिए दूसरे विभागों का सहारा लेना पड़ता है।

मौजूदा समय अधिकतर नगर पंचायतों में अवर अभियंता नहीं हैं। इसके चलते अधिशासी अधिकारियों को विकास कार्य संबंधी प्रस्ताव बनवाने के लिए दूसरे विभागों का सहारा लेना पड़ता है। कुछ नगर पंचायतों में दूसरे विभागों के अवर अभियंताओं को लगाया गया है, जिसके चलते गड़बड़ी की संभावना बनी रहती है।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...