लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम् (प्रथम कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन की शुरूआत हो गई है। आज विद्यालय के प्रांगण में कैम्ब्रिज सेक्शन का भव्य उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक डॉ. जगदीश गाँधी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीएमएस प्रेसीडेन्ट व एमडी प्रोफेसर गीता गाँधी किंग्डन व सीएमएस के सीईओ रोशन गाँधी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई।
उद्घाटन सामारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों, छात्रों व शिक्षकों ने प्रतिभाग में विस्तार से जानकारी प्राप्त की सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन, आई.जी.सी.ई. ए-लेवल कैम्ब्रिज असस्मेन्ट इन्टरनेशनल ऐजुकेशन (सी.ए.आई.ई.) बोर्ड द्वारा दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा देता है। यह शिक्षा अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्य है व भारत में आई.जी.सी.ई. कक्षा 10 के बराबर व ए-लेवल कक्षा 12 के बराबर मानी जाती है। सीएमएस राजाजीपुरम् कैम्पस का कैम्ब्रिज सेक्शन अभी कक्षा 3 से कक्षा 6 तक है जो कि वरिष्ठ प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय एवं कैम्ब्रिज सेक्शन की को-आर्डिनेटर कोमल वचेला के नेतृत्व में कार्य करेगा।
इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए प्रख्यात शिक्षाविद् व सीएमएस संस्थापक प्रबन्धक डॉ. जगदीश गाँधी ने कहा कि सीएमएस में शिक्षा के माध्यम से ऐसे प्रयास किये जा रहे है जिसके द्वारा प्रत्येक बालक ईश्वर की शिक्षाओं का पालन करें और इस बात को आत्मसात कर सकें कि मानव जाति की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।