Breaking News

देश में लॉकडाउन नहीं होता तो अब तक दो लाख से अधिक मरीज होते: स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढते जा रहें हैं। अब तक 642 लोग ठीक हो गए हैं, कल 1035 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देशभर में कुल मामले बढ़कर 7447 हो गई है। 40 नई मौतें हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 मौतें हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुंयक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड 19 से बचने के लिए भारत ने तेजी से तैयारी की है। देश में 586 कोविड 19 समर्पित अस्पताल और 1 लाख से अधिक आबेड और 11,500 आईसीयू बेड हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अब तक 642 लोग ठीक हो चुके हैं, कल 1035 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देशभर में कुल मामले बढ़कर 7447 हो गई है। कल 40 नई मौतें हुए हैं जिससे मरने वालो की संख्या बढ़कर 239 मौतें हो चुकी हैं। यदि देश में लॉकडाउन नहीं करते तो अब तक दो लाख से अधिक मरीज हो जाते।

About Aditya Jaiswal

Check Also

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

नई दिल्ली: चीन ने सियाचिन के नजदीक अवैध रूप से अधिग्रहित कश्मीर में सड़क का ...