Breaking News

साधारण होगा हिट म्यूज़िक कम्पोज़र तनिष्क बागची का जन्मदिन

मुंबई। ग्लैमर वर्ल्ड में बर्थडे पार्टियों की बात ही निराली है। अधिकांश सिने हस्तियां हर साल अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाती हैं लेकिन यहां हम एक ऐसे युवा संगीतकार की बात करेंगे जिन्होंने पिछले कुछ सालों से संगीत की दुनिया में हलचल मचा रखी है किन्तु इस साल वह अपने जन्मदिन को रंगीन हलचल यानी रंगीनियों से दूर रखना चाहते हैं। इस युवा संगीतकार का नाम है तनिष्क बागची जिनका विस्फोटक संगीत लगातार धमाल मचा रहा है। सही मायनों में इन्होंने संगीत को एक नया आयाम दिया है। कहना गलत ना होगा कि इनकी धुनों पर हर युवा थिरकने को मजबूर हो जाता है

बता दें कि तनिष्क #बागची इस साल अपना जन्मदिन साधारण तरीके से मना रहे हैं। इसलिए उनके जन्मदिन को खास या निराला कह सकते हैं। जिस संगीतकार ने हमें माणिके और राता लंबियां जैसे हिट सॉन्ग्स दिए। वक़्त आगे बढ़ने के साथ साथ उनका क्रेज आज भी कायम है। हैरानी की बात तो ये है कि इसके बावजूद उन्होंने अपने तरीके से जन्मदिन मनाने का फैसला किया है।

म्यूजिक कंपोजर जोर-शोर से पार्टी करने के बजाय अपने जन्मदिन पर वह कर रहे होंगे जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है यानी संगीत बनाना। #तनिष्क कहते है, “इस साल मैंने अपना जन्मदिन कुछ चुने हुए लोगों के साथ मनाने का फैसला किया है जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं और उनके साथ बैठता हूं, गाता हूं, खेलता हूं और संगीत बनाता हूं। कुल मिलाकर बस एक अच्छा दिन है और इसे उस चीज को करने में बिताऊंगा जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ।”

तनिष्क बागची हिटमेकर हैं और साल के कुछ सबसे वायरल गानों को बनाते हुए उन्हें काफी साल हो गए हैं। उनके प्रशंसकों को उन्होंने अपने म्यूजिक से हमेशा अच्छी ट्रीट दिया है।-अनिल बेदाग

About Samar Saleel

Check Also

अगर दिल मजबूत हो तो ही देखें ये हॉरर फिल्म, डरावने मंजर देखकर निकल जाएगी चीख

हॉरर फिल्मों का एक बड़ा दर्शक वर्ग रहा है। पिछले दिनों कई हॉरर फिल्में अलग-अलग ...