Breaking News

‘मैं तो राधा हूं श्याम की..’, सुनते ही बौखलाया और मारी गोली; सहारनपुर हत्याकांड में भाजपा नेता का कबूलनामा

सहारनपुर:  सहारनपुर के सांगाठेड़ा में पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारने वाले आरोपी बाप योगेश ने पुलिस को जो बताया वह बेहद हैरान कर देने वाला है। बताया कि उसकी पत्नी नेहा भजन गा रही थी कि मैं तो हूं राधा श्याम की। इतना सुनते ही वह बौखला गया और सबसे पहले पत्नी और फिर बच्चों को गोली मारी। क्योंकि उसकी पत्नी का जिससे संपर्क था उसे श्याम कहकर बुलाती थी।

दरअसल, इस जघन्य वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी योगेश को थाने लेकर जाकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि वह सुबह से घर पर ही था। उसकी पत्नी नेहा सुबह से बार-बार भजन गा रही थी कि मैं तो हूं राधा श्याम की।

बार-बार भजन गा रही थी नेहा
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का जिस युवक से संपर्क है वह गांव का ही रहने वाला है। आरोपी को लगा कि यह भजन उसे सुनाकर श्याम के लिए गा रही है। कई बार पत्नी को रोका कि यह भजन न गाए, लेकिन नेहा बार-बार भजन गा रही थी। इसी भजन को लेकर दोपहर करीब दो बजे उनके बीच बहस हो गई थी।

योगेश ने चारों को मार दी गोली
इसी दौरान तैश में आकर आरोपी योगेश ने एक के बाद एक चारों को गोली मार दी। आरोपी के अंदर इतना गुस्सा था कि सभी के सिर में गोली मारी गई, जिससे बचने की कोई उम्मीद ही न रहे।

About News Desk (P)

Check Also

तीन दिन के अभियान में अब तक 2751 ई-रिक्शा सीज, 9022 ई-रिक्शा का हुआ चालान

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने बताया कि परिवहन ...