Breaking News

Maldives राष्ट्रपति चुनाव में इब्राहीम सोलिह को मिली जीत

मालदीव Maldives राष्ट्रपति चुनाव परिणाम की आज हुई घोषणा में इब्राहीम मोहम्मद सोलिह को जीत मिली है। सोलिह को मिली जीत ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया। क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान वहां मौजूद पर्यवेक्षकों वर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन पर अपनी जीत पक्की करने के लिए गड़बड़ियां करने का आरोप लगाया था।

Maldives : इब्राहीम सोलिह को 58.3 प्रतिशत मत

चुनाव आयोग द्वारा सोमवार की सुबह घोषित परिणाम के अनुसार, सोलिह को 58.3 प्रतिशत मत मिले हैं। सोलिह की जीत की घोषणा होने के साथ ही सड़कें विपक्ष मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के पीले झंडे लिये समर्थकों से भर गयीं। हालाँकि अभी चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद यामीन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। सोलिह को विपक्ष का समर्थन प्राप्त था।

ये भी पढ़ें – अमेरिका व इंग्लैण्ड के चार विश्वविद्यालयों में CMS छात्रा का चयन

बता दें कि सोलिह ने बढ़त मिलने के बाद देर रात यामीन को फोन करके जनमत का सम्मान करने और हार स्वीकार करने को कहा था। सोलिह ने टीवी पर प्रसारित अपने भाषण में कहा था, ‘‘मैंने यामीन को फोन करके जनमत का सम्मान करने और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की बात कही।’’ (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...