Breaking News

गर्भवती महिलाए यदि इस तरह करती है एलोवेरा का सेवन तो बढ़ सकती है गर्भपात की संभावना

अक्सर एलोवेरा का सेवन स्किन के लिए और ग्लोइंग फेस के लिए किया जाता है। चेहरे को निखारने के लिए अधिकतर लोग एलोवेरा का ही इस्तेमाल करते हैं। इसके अनेक फायदे है मगर क्या कभी आपने इसके साइड इफेक्ट के बारे में सोचा है। एलोवेरा का उपयोग सामान्य तौर पर मुहांसो, ड्राई स्किन, स्ट्रेच मार्क्स, जलने पर या फिर चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के लिए किया जाता है।

हो सकते है ये नुकसान:

# शुद्ध एलोवेरा का जरूरत से अधिक मात्रा का सेवन करते है तो इससे आपको नुकसान भी हो सकते है।

# यदि एलोवेरा का जरूरत से अधिक या गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है तो इससे शरीर का पोटैशियम स्तर घट जाता है, जिससे दिल की धड़कन अनियमित हो जाती है।

# इसके अधिक सेवन से डायरिया भी हो सकता है। एलोवेरा में लैक्सेटिव एंथ्राक्विनोन आदि तत्व मौजूद होते है, जिस कारण डायरिया हो जाता है।

# गर्भवती स्त्री के एलोवेरा के सेवन से गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है। एलोवेरा में मौजूद लैक्सेटिव बॉडी में दवाओं को अवशोषित होने से भी रोक सकता है।

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...