Breaking News

उत्तराखंड में बनी सरकार तो ये 10 वादे पूरे करेंगे CM अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस और बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए 10 वादे किए हैं. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली में हमने इन कामों को करके दिखाया है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी अगर मौका मिला तो यहां भी ये सारे काम करके दिखाएंगे.  उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया है, वो काम केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है, देश की कोई और पार्टी नहीं.

  • 1- उत्तराखंड में सरकार बनने पर भ्रष्टाचार को खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने 7 साल में यह खत्म करके दिखाया है.
  • 2- आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तराखंड में 24 घंटे और बिजली मुफ्त देंगे.
  • 3- सरकार बनने पर उत्तराखंड के बच्चों को रोजगार देंगे. नौकरी में भ्रष्चाचतार खत्म करेंगे. रोजगार मिलने तक हर बेरोजगार को 5 हजार रुपये प्रतिमाह का बेरोजगारी भत्ता देंगे.
  • 4- 18 साल से अधिक आयु की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने 1000-1000 डाला जाएगा.
  • 5- उत्तराखंड के स्कूलों की हालत को बदल कर विश्वस्तरीय बनाएंगे.
  • 6- दिल्ली की तरह पूरे उत्तराखंड में मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे.
  • 7- उत्तराखंड की सड़कों की दशा सुधारेंगे.
  • 8- बुजुर्गों को अयोध्या के दर्शन करवाएंगे, अजमेर शरीफ ले जाएंगे और करतारपुर साहिब ले जाएंगे.
  • 9- उत्तराखंड को हिदुंओं की अंतरराष्ट्रीय अध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे.
  • 10-सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के रिटायर जवानों को सरकारी नौकरी देंगे. शहीद होने वाले उत्तराखंड के जवान के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे.

About News Room lko

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...