राही/रायबरेली। कानून व्यवस्था को चुस्त दुस्थ और सदृढ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जी तोड़ कोशिश की जा रही है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उन्हीं के शाख पर बट्टा लगाने कि कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिसका उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध खनन का काला कारोबार आए दिन देखने को मिल रहा है। भदोखर थाना क्षेत्र में बेखौफ खनन माफियाओ कि पौ बारह है।
खनन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन लगा कर रात भर धरती मां की कोख छलनी करके अवैध रूप से मिट्टी का दोहन किया जा रहा है। लोगों की माने तो स्थानीय पुलिस के संरक्षण में सबसे अधिक काला कारोबार फल फूल रहा है।
वही थाना क्षेत्र के आसपास अवैध खनन के लिए सबसे महफूज प्रमुख गांव सराँय दामू ,रघुनाथपुर कटैली ,मुगल का पुरवा ,औघड़नाथ गंज गांवों में साँयकाल होते ही जेसीबी मशीन गरजने लगती हैं ।बताते चलें कि अवैध खनन का काला कारोबार भदोखर थाना क्षेत्र में तेजी से फल-फूल रहा है जिससे राजस्व विभाग को प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।वही देखना है कि अवैध खनन का काला कारोबार कब तक फलता फूलता है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा