Breaking News

हिमाचल में माैसम ने बदली करवट, रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, ठंड बढ़ी

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम ने फिर करवट बदली है। सोमवार सुबह रोहतांग दर्रा सहित घाटी की ऊंची चोटियों में रुक-रुककर बर्फबारी हुई है। इससे क्षेत्र में शीतलहर बढ़ गई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल के आठ जिलों में सोमवार और मंगलवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

चार मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने की संभावना है। न्यूनतम पारा गिरने से इन क्षेत्रों में ठंडक बढ़ने के आसार हैं। 12 से 14 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। 15 व 16 फरवरी को कुछ स्थानों पर फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.6, सुंदरनगर 6.5, भुंतर 5.4, कल्पा 0.4, धर्मशाला 5.2, ऊना 3.6, नाहन 8.5, केलांग -4.0, पालमपुर 7.5, सोलन 5.2, मनाली 5.4, कांगड़ा 9.9, मंडी 7.6, बिलासपुर 6.7, चंबा 8.8, डलहाैजी 8.0, जुब्बड़हट्टी 7.2, कुकुमसेरी -3.1, सेऊबाग 4.5, बरठीं 6.2, सराहन 7.7 व ताबो में -5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अधिकतम तापमान
रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 28.0, बिलासपुर में 27.0, सुंदरनगर में 25.7, कांगड़ा में 25.6, मंडी में 25.5, सोलन में 24.0, नाहन में 23.9, चंबा में 23.5, शिमला में 18.6, मनाली में 15.5, भरमौर में 13.3 और कल्पा में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

About News Desk (P)

Check Also

स्टेडियम निर्माण से विवि मे खेलकूद की गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा: क्रीड़ा सचिव

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) के ...