Breaking News

B.ed TET 2011 अभ्यर्थियों के मामले में सीएम ने गठित की समिति

B.ed TET 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। बेसिक शिक्षा मंत्री, कानून मंत्री और एपीसी जो कि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा भी हैं, उन्हें रखा गया है। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी ने मंगलवार को बीएड टीईटी के ​अ​भ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद नाराजगी जताई है। जिसके बाद भारी संख्या में अभ्यर्थी ईको गार्डन में बैठ गये। अभ्यर्थी सीएम योगी से मिलने की जिद पर अड़े रहे।

B.ed TET 2011सीएम से कराई जाएगी मुलाकात

एसीएम आनंद सिंह ने बताया कि मामले में सीएम ने कमेटी की 3 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसके साथ 4 जून तक कमेटी को अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंपेने के लिए कहा है। इसके बाद 5 या 6 जून को अभ्यर्थियों की मुलाकात सीएम से कराई जाएगी। दूसरी ओर कल हुए लाठीचार्ज और पथराव के बाद ईको गार्डन के पास पुलिस बल बढ़ा दिया गया है।

19 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस ने मामले में अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आलमबाग थाने के इंस्पेक्टर ने बलवा, मारपीट सरकारी संपत्ति को नुकसान के मामले में एफआरआई दर्ज कराई। एफआईआर में 19 लोगों को नामजद किया गया, जबकि कुल 3000 पुरूष व 80 महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...