Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में हुआ इंटरैक्टिव सेशन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के वाणिज्य विभाग में इंटरैक्टिव सेशन का स्वागत उद्बोधन व परिचय कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अरविंद कुमार (प्रोफेसर एवं पूर्व डीन अटल बिहारी बाजपेई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय) रहे। विवि के अटल सभागार में आयोजित वाणिज्य, प्रबंध और अन्य विषयों से संबंधित विभिन्न कैरियर अवसरों व व्यक्तित्व विकास पर सभागार में उपस्थित छात्रों के समक्ष चर्चा की गई।

अपने व्याख्यान में प्रो अरविंद कुमार जी ने करियर पर बात करते हुए बताया कि कैसे व्यक्ति अपने आस-पास के वातावरण और लोगों के अनुसार अपने करियर पाथ में बदलाव लाता है या उनका चुनाव करता हैं। अपने इस करियर चुनाव में छात्र कुछ मूलभूत तत्वों को शामिल कर सकते हैं, जैसे कि बैक टू बेसिक्स और कुछ आवश्यक कौशल जैसे कि सॉफ्ट कौशल, भाषा कौशल, संचार कौशल, प्रदर्शन कौशल आदि कौशल के साथ अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। टैलेंट और एटीट्यूड के संदर्भ में छात्रों को बताया कि व्यक्तित्व विकास में टैलेंट का स्कोर जहां 72 है वही एटीट्यूड का स्कोर 100 है, इस प्रकार एटीट्यूड को सदैव प्राथमिकता देनी चाहिए।

प्रो अरविंद ने करियर पाथ पर सफलता हेतु छात्रों को AKS (Attitude, Knowledge and Skill) का फॉर्मूला दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सेशन हुआ जिसमें बीकॉम, एमकॉम, भाषा व इंजीनियरिंग के छात्रों (सारा फरीदी, मो कैफ, प्रियांशु आदि) द्वारा अपने विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए

अयोध्या नगर निगम के सफाई मित्रों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम का संचालन डॉ ज़ैबून निसा द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एहतेशाम अहमद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ वसी आजम अंसारी, डॉ सिद्धार्थ सुदीप (उर्दू विभाग), आफरीन फातिमा (वाणिज्य विभाग), डॉ मारिया बिंथ सिराज, अर्जुन यादव (सहायक आचार्य) आदि लोग शामिल रहे।

 

About reporter

Check Also

Health Tips: नवजात शिशु को जन्म के तुरंत बाद शहद न दें, डॉक्टरों का क्या कहना है जानें

जब घर में छोटा और नन्हा मेहमान आता है, तो पूरा घर खुशी से झूम ...