बंगलुरू: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह बता दिया होगा कि भारतीय नागरिकों को सैन्य विमान में हथकड़ी और बेड़ी में भेजना सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पता चलता है कि उनकी मुलाकात अच्छी रही।
राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ वार्ता की मेजबानी की, जिसमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई। थरूर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि बंद कमरे में (पीएम) मोदी ने अमेरिकियों से कहा होगा कि आप हमारे लोगों का अपमान नहीं कर सकते। आप उन्हें वापस भेज सकते हैं, वे अवैध तरीके से रह रहे हैं, हम उनका ध्यान रखेंगे, वे हमारे देश के नागरिक हैं। लेकिन उन्हें हथकड़ी और बेड़ी में सैन्य विमान में भेजना सही नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मोदी ने बंद कमरे में यह बात कही होगी, लेकिन हम नहीं जानते।’
सैन्य विमान में निर्वासित किए गए थे 104 भारतीय
इस महीने की शुरुआत में एक अमेरिकी सैन्य विमान में 104 भारतीयों को वापस भेजा गया था, जो वहां अवैध रूप से रह रहे थे। ट्रंप प्रशासन की ओर से अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह भारतीयों का पहला समूह था। निर्वासित किए गए इन लोगों ने बताया था कि यात्रा के दौरान उनके हाथ और पैर बंधे हुए थे और अमृतसर में उतरने के बाद उन्हें बेड़ी से मुक्त किया गया।
थरूर ने यह भी कहा कि दोनों नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से पता चलता है कि उनकी बातचीत अच्छी रही। उन्होंने कहा, यूक्रेन में शांति सहित अन्य मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा से लगता है कि दोनों की मुलाकात बहुत अच्छी रही। कांग्रेस नेता ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप जैसे आदमी से यह सुनना कि उनके रक्षा मंत्री ने कल (गुरुवार) उन्हें दुनिया के सबसे महान वार्ताकार के रूप में संबोधित किया और फिर उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी उनसे बेहतर वार्ताकार हैं, यह कुछ ऐसा है जिसे मोदी अपने खाते में डाल सकते हैं, यह बहुत अच्छा लगता है।