Breaking News

दिल्ली के नए वित्त मंत्री होंगे कैलाश गहलोत, पढ़े पूरी खबर

नीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद सूत्रों के अनुसार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है। मनीष सिसोदिया के विभाग को मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद में बांटा गया है।

भारत की जबरदस्त विदेश नीति, श्रीलंका से सकुशल लौटे 6 मछुआरे

दिल्ली के नए वित्त मंत्री होंगे कैलाश गहलोत

वहीं दिल्ली सरकार का बजट इस साल कैलाश गहलोत पेश करेंगे। कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय के जिम्मेदार भी अधिनिदेशित किए गए हैं। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीबीआई के शिकंजे में आए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने भी अपना पद छोड़ दिया है।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली में कोई नया मंत्री नहीं बनेगा। कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए इन दोनों मंत्रियों के विभाग सौंपे जा सकते हैं।

अरविंद केजरीवाल सरकार के दो बड़े मंत्रियों पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कस चुका है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पहले से ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर हमलावर था। बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से लगातार यह तंज कसा जा रहा था कि केजरीवाल सरकार के मंत्री अब जेल ही सरकार चलाएंगे। जिसके बाद अब यह खबर सामने आई है कि उप मुख्यमंत्री सिसोदिया और दिल्ली के कारागार मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

कैलाश गहलोत को मिले ये विभाग

  • वित्त
  • योजना
  • लोक निर्माण विभाग
  • पावर ए
  • घर
  • उद
  • सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण
  • पानी

राजकुमार आनंद को मिले ये विभाग

  • शिक्षा
  • भूमि और भवन
  • जागरूकता
  • सेवाएं
  • पर्यटन
  • कला संस्कृति और भाषा
  • श्रम
  • रोज़गार
  • स्वास्थ्य
  • इंडस्ट्रीज

About News Room lko

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...