Breaking News

महिला को कोतवाल ने जड़े तमाचे

बहराइच। सूबे की सरकार जरूर बदल गयी है, लेकिन खाकी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों के कारनामे जस के तस बने हुए हैं। उनके काम करने का तरीका नहीं बदल पाया है। बहराइच में इसका बड़ा सुबूत देखने को मिला जब एक महिला फरियादी को न्याय देने के बजाय कोतवाल ने तमाचा जड़ दिया और मुह बंद रखने की धमकी दे डाली।
बहराइच पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंची पीड़िता ने बताया कि उसके पुत्र से किसी का झगड़ा हुआ था, जिसमें उसका पुत्र घायल हुए था। उसका मेडिकल किया जाना था, लेकिन पुलिस ने मेडिकल न करवाकर उसे जबरन थाने के लॉकअप में बंद कर दिया।
पीड़ित महिला का आरोप है कि जैसे ही उसने कोतवाल से अपने घायल पुत्र का मेडिकल करवाने की बात कही तो कोतवाल आग बबूला हो गए और महिला को जोरदार तमाचा जड़ दिया। महिला को उसी लॉकअप में बंद किया, जिसमें पुरुष आरोपी बन्द किये जाते हैं।
जब कुछ देर में लॉकअप में बाकी के बंद आरोपियों ने हल्ला मचाया कि महिला बेहोश हो गयी है, तब कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया। महिला को मनाने का प्रयास करने लगे। एसपी जुगुल किशोर ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। जांचकर जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की 9वी पुण्यतिथि मनाई गई

लखनऊ। स्वर्गीय रामनरेश यादव फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय सी 1/706 ...