Breaking News

घर के बाहर से 5 साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, शिमला के चौपाल की घटना; लोगों ने की ये मांग

चौपाल:  जिला शिमला के चौपाल उपमंडल के चंजाल पुल इलाके में एक तेंदुए ने पांच साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। सोमवार शाम करीब सात बजे जैसे ही बच्ची घर से बाहर निकली तो घात लगाए बैठा तेंदुआ बच्ची को उठा ले गया। आवाज सुन बच्ची की मां चिल्लाने लगी। इसके बाद तेंदुआ बच्ची को घर से कुछ दूर छोड़कर भाग गया।

तेंदुए के हमले से बच्ची की पीठ और कंधा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। परिजन बच्ची को नेरवा अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है। तेंदुए के हमले से इलाके के लोग दहशत में हैं। इस हमले के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम मौके पर भेज दी है। डीएफओ जंगवीर दुल्टा ने लोगों से रात के समय बाहर नहीं निकलने और सतर्कता बरतने की अपील की है। पुलिस ने भी इस मामले में मामला दर्ज कर दिया है।

नेपाल मूल के प्रकाश अपनी पत्नी और बेटी अनुषा के साथ बागवान जगदीश ठाकुर के पास बगीचे में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि शाम को जैसे ही बच्ची अपने डेरे से बाहर निकली तो तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। मां की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया और उसके चिल्लाने पर तेंदुआ बच्ची को वहीं छोड़कर मौके से भाग गया।

About News Desk (P)

Check Also

बैंककर्मियों की प्रताड़ना से परेशान किसान ने जहर खाकर दी जान, ऋण वसूली को लेकर किया था दुर्व्यवहार

झबरेड़ा:  बैंक प्रबंधक व दो कर्मचारियों की प्रताड़ना से तंग आकर एक किसान ने जहर ...