लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री एवं लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना (Minister In Charge Suresh Khanna) ने शनिवार सुबह नगर निगम के विभिन्न वार्डों का स्थलीय निरीक्षण (Field Inspection of Wards) किया। उनके साथ लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal) भी मौजूद रहीं। निरीक्षण का उद्देश्य शहर में साफ-सफाई, (Cleanliness) जलनिकासी, सड़कों की मरम्मत तथा पार्कों की वर्तमान स्थिति का वस्तुनिष्ठ आकलन करना था।
निरीक्षण का यह दौरा शनिवार सुबह जोन-1 के रानी लक्ष्मीबाई वार्ड (अमीनाबाद घंटाघर के पास) से प्रारंभ हुआ, जिसके पश्चात जोन-3 के डालीगंज निरालानगर, अयोध्यादास सेकेंड, फैजुल्लागंज सेकेंड और विवेकानंद पुरी वार्ड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विभिन्न स्थलों पर साफ-सफाई में कमी, जलभराव की स्थिति और सड़क मरम्मत की गति पर अधिकारियों से सीधे सवाल किए और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर लखनऊ उत्तर से विधायक डॉ नीरज बोरा, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, चीफ इंजीनियर महेश वर्मा, जोनल अधिकारी मनोज प्रभात सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
लखनऊ नगर निगम की कार्रवाई- अतिक्रमण से मुक्त कराई बेशकीमती सरकारी ज़मीन
सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के प्रति प्रतिबद्ध है और नगर निगम को और अधिक उत्तरदायी बनाना उनकी प्राथमिकता है। वहीं महापौर सुषमा खर्कवाल ने आश्वस्त किया कि निरीक्षण में जो भी खामियां पाई गईं, उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा।