Breaking News

मदालसा शर्मा ने शेयर की अपनी लेटेस्ट तस्वीर, तेजी से हो रही वायरल

एक्ट्रेस मदालसा अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.मदालसा शर्मा स्टाइलिश गोल्ड और सिल्वर आउटफिट में अपनी कातिलाना अदाएं बिखेर रही हैं।

साथ ही वह इस आउटफिट में अपना परफेक्ट फिगर भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.मदालसा शर्मा की तस्वीरों पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस की तस्वीरों पर हर्ट और फायर इमोजी की बौछार हो रही है .मदालसा भले ही टीवी स्क्रीन पर नेगेटिव किरदार निभा रही हों, लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद बिंदास हैं।एक्ट्रेस मदालसा टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले बॉलीवुड समेत साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

लाइट मेकअप और बालों में एक्ट्रेस मदालसा शर्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं ।मदालसा शर्मा अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैन्स के होश उड़ाती रहती हैं.एक्ट्रेस मदालसा शर्मा अपनी तीखी आंखों से फैन्स के दिलों पर कहर ढाती नजर आ रही हैं .

About News Room lko

Check Also

अभिनेत्री वेदिका कुमार को ‘यक्षिनी’ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मिला OTT Play Award 2025

Entertainment Desk। पेट्टा रैप, कंचना 3, मुनि, परदेसी, कालई, शिवलिंग, द बॉडी, फियर, रज़ाकार, रूलर ...