लखनऊ। राष्ट्रवादी विकास पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव (IRS) गुरुवार को अपनी पार्टी का मैनिफेस्टो रेलीज़ करने जा रहे हैं। इस बारे में पार्टी के प्रवक्ता अश्वनी कुमार ने बताया कि इस मौक़े पर भारत सरकार में रहे पूर्व प्रधान आयुक्त ब्रिगेडियर अनिल कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे।
अश्वनी कुमार ने यह भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट और सशस्त्र बल न्यायाधिकरण में वरिष्ठ अधिवक्ता भी रहे ब्रिगेडियर अनिल कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में राष्ट्रवादी विकास पार्टी का “मैनिफेस्टो” 11 फरवरी को यूपी प्रेसक्लब में 03 बजे जारी किया जाएगा।