Breaking News

उपभोक्ताओं का शोषण बर्दाश्त नहीं : मनोज पांडे

रायबरेली। ऊँचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने आज ऊँचाहार में आघोषित बिजली की कटौती और उपभोक्ताओं की शिकायतों को अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाया जाना व बिजली विभाग द्वारा बड़ी संख्या में किसान गरीब उपभोक्ताओं को गलत बिजली के बिल भेजे जाने को लेकर विद्युत विभाग के आला अधिकारी समेत अन्य अधिकारियो के साथ बैठक की।

जले हुये ट्रांसफार्मर बदले नहीं

बैठक में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता,डायरेक्टर विद्युत सप्लाई, अधीक्षण अभियंता,अधिशाषी अभियंता ऊँचाहर , डलमऊ मौजुद रहे। श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को बताया कि 15-15 दिन तक जले हुये ट्रांसफार्मर बदले नहीं जा रहे है। लाइन पर कोई फाल्ट आ जाने पर न लाईनमैन सुनते है और न विद्युत विभाग के जेई सुनते है जांच के नाम पर जिनका एक माह पूर्व का कनेक्शन है। उनका बकाया दिखाकर कनेक्शन काटा जा रहा है और एफआईआर करायी जा रही है।

मुख्य अभियंता ने विधायक को आश्वस्त करते हुये

डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को गलत बिजली के बिल भेजे जा रहे है जिससे सभी उपभोक्ता इस आफिस तो कभी उस आफिस के चक्कर लगा रहे है और उपभोक्ता का शोषण हो रहा है। उक्त समस्याओ को देखते हुये मुख्य अभियंता ने विधायक को आश्वस्त करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता को फोन प्राथमिकता पर अटेण्ड किये जाये व शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता स्तर किया जाये। उपभोक्ताओं को भेजे गये गलत बिजली के बिलो को कैम्प लगाकर एक माह के अन्दर दुरूस्त किया जाये। उन्होने आश्वस्त किया की खराब टांसफार्मर व टूटे हुये पोलो को अतिशीघ्र बदल दिया जायेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से सहकारी बैंक के डायरेक्टर आशीष तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान, जिपंस राधे पासी, प्रधान मुन्ना यादव, प्रधान बृजेश यादव, प्रधान विश्राम पटेल, प्रधान अशोक पासी प्रधान शिवमूरत पाण्डेय, प्रधान दौलतपुर, प्रधान बृजेश यादव गोकना, प्रधान अनुज उपाध्याय, प्रधान भदौरिया जी, प्रधान रज्जन दुबे, प्रधान शिवनायक पाण्डेय, प्रधान बजरंगी, केशव यादव, पप्पू पाठक, आलेक मिश्रा, एवं नगर पंचायत के सभासद एवं अन्य जनप्रतिनिधी भारी संख्या मे उपस्थित रहें।

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...