Breaking News

जल्द मार्किट में दस्तक देगी Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने किया एलान

 देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने कहा है कि आने वाले सालों में मारुति की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है.

मारुति सुजुकी इंडिया की तरफ से कहा गया है, ”एक हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री सही है लेकिन हमारा लक्ष्य इससे भी ज्यादा है. हमें तब खुशी होगी जब इससे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन एक महीने में बेचेंगे.” कंपनी की तरफ से आगे कहा गया है कि बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग अच्छी खासी होनी चाहिए.

अब कंपनी ने कहा है कि सीएनजी प्रोडक्ट के साथ हम आने वाले समय में फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल लाने की भी तैयारी कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार छह महीने में सभी प्रकार के वाहनों के लिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन जरूरी कर देगी.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया हिंदी दिवस

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, देश के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, द्वारा ...