Breaking News

मायावती ने दलितों को दिया मुआवजा

सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती आज सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव पहुंचीं। मायावती के पहुंचते ही वहां पर जिला तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होने लगी।
’मायावती की मौजूदगी में’ दलितों ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इनके बीच ही बसपा मुखिया मायावती ने शब्बीरपुर में जले हुए घरों को देखा। इन घरों को राजपूतों ने जलाया था और दलितों से मारपीट की थी।
’बसपा सुप्रीमो मायावती’ ने जिनके घर जले उनको 50 हजार रुपये और जिनके घर में कम नुकसान हुआ उनको 25 हजार रुपये देने की मंच से घोषणा की। मायावती ने शब्बीरपुर गाँव में हुई घटना पर की पार्टी फंड से की मुआवजे की घोषणा।
’इससे पहले मुजफ्फरनगर पहुंचने पर’ मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दलितों की रक्षा करने में विफल है। जिला तथा पुलिस प्रशासन पक्षपात कर रहा है। सरकार की शह पर यहां जिला व पुलिस प्रशासन दलित विरोधी काम कर रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...