Breaking News

मौसम विभाग ने साइक्लोन ‘जवाद’ को लेकर जारी किया अलर्ट, ओड़िशा के तटीय जिले में होगी तेज़ बारिश

मौसम विभाग (IMD) ने  साइक्लोन ‘जवाद’ के आने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 12 घंटे में अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा.

2 दिसंबर को यह गहरे दबाव में तब्दील होगा जो 4 दिसंबर की सुबह आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से टकरा सकता है. चक्रवात के कारण दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है.

तेज बारिश से फसलों को ज्यादा नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो तूफान का असर छत्तीसगढ़ पर भी पड़ सकता है.आईएमडी के मृत्युंजय महापात्र ने 3 दिसम्बर से ओड़िशा के तटीय जिले में बारिश होने की जानकारी दी है.

उन्होंने समुद्र में जाने वाले सभी मछुआरों को 2 दिसंबर तक वापस आ जाने के लिए अनुरोध किया है.  चक्रवात ‘जवाद’ के खतरे को देखते हुए रेलवे ने एहतियाती उपाय और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है.

 

 

About News Room lko

Check Also

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

नई दिल्ली: चीन ने सियाचिन के नजदीक अवैध रूप से अधिग्रहित कश्मीर में सड़क का ...