Breaking News

मिशन शक्ति 4.0 : ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम आयोजित

छात्रों ने पूछे अधिकारियों से बेबाकी से सवाल

सुलतानपुर। जनपद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए ‘‘मिशन शक्ति फेज-4.0” के अन्तर्गत गुरूवार को मेगा इवेन्ट “हक की बात जिलाधिकारी के साथ”कार्यक्रम का आयोजन राणा प्रताप पी.जी.कॉलेज में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व व अध्यक्षता में संचालित किया गया।इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा अनेक प्रश्न पूछे गये, जिसका उत्तर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की ओर से दिया गया।

कार्यक्रम में राणा प्रताप पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में सरंक्षण, सुरक्षातंत्र, सुझावोंएवं सहायता के लिए परस्पारिक संवाद किया गया। छात्र-छात्राओं ने ज्वलंत मुद्दों पर जिलाधिकारी एवं उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक से प्रश्न किये।

एक छात्रा द्वारा प्रश्न किया गया कि दहेज प्रथा निषेध है, तो फिर समाज में दहेज क्यों लिया जा रहा है,इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के सभी पक्षों को आगे आकर आवाज उठानी होगी, तभी समाज में दहेज प्रथा बन्द होगी। दूसरी छात्रा द्वारा प्रश्न किया गया कि छेड़खानी होने पर लड़कियों को ही क्यों गलत समझा जाता है,उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक ने इसपर कहा कि कानून में बदलाव आ गया है, कोर्ट में दोनों पक्षों की बात सुनकर ही उचित निर्णय लिया जाता है.

कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा द्वारा सवाल किया गयाकि रेप केस में सजा में इतनी देरी क्यों ? जिलाधिकारी ने बताया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट बना दिये गये हैं, कानून यह कहता है कि 24 घण्टें के अन्दर पीड़ित का मेडिकल कराया जाये, जिससे अपराधी को त्वरित गति से सजा मिल सके। एक छात्र द्वारा सवाल किया गया कि मिशन शक्ति अभियान द्वारा केवल महिलाओं/बालिकाओं को ही क्यों जागरूक किया जाता है। अगर बालकों को भी जागरूक किया जाये तोउनके अन्दर गलत न करने का डर बना रहेगा।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मीडिया एवं अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यम से सभी जनमानस को जागरूक किया जा रहा है.

जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं जैसे-निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 व सामान्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इस अवसर पर संयोजक महिला प्रकोष्ठ डॉ.निशा सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.एम.पी.सिंह, महिला कल्याण अधिकारीरेखा गुप्ता, महिला शक्ति केन्द्रडॉ.नीतू सिंह, डॉ.प्रभा सिंह, डॉ.मंजू सिंह, सरोज यादव, जिला समन्यवक संतोष पाल, महाविद्यालय के अन्य शिक्षक/शिक्षिकाओं के अलावा लगभग 300 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – शिव प्रताप सिंह  सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...